Techno World

Sunday, July 15, 2018

कैसे बने एक सक्सेसफुल ब्लॉगर How To Become A Successful Blogger In Hindi

आजकल वेबसाइट की तरह ब्लॉग भी लिखने का एक सरल और अच्छा माध्यम हे. ब्लॉग भी इन्टरनेट के जितना ही पुराना है. आज Blogging में बहुत अच्छे अवसर मौजूद हे, जिसका आप फायदा उठा सकते है. ब्लॉग व्यक्ति और बिजनेस दोनों के लिए एक सशक्त माध्यम हे. इसके आलावा हम अपने आईडिया को भी Blog के माध्यम से लोगों के साथ शेयर कर सकते हे और उनसे ओपिनियन जान सकते है. 


इसलिए अगर आप भी Blogging में बड़ा और सक्सेसफुल नाम कमाना चाहते हे और अपने हुनर को दुनिया को दिखाना चाहते है तथा कुछ कमाल करना चाहते हे तो आपको भी Blog के हर एक स्किल और टूल का प्रयोग करना आना चाहिए. लेकिन एक समस्या यह हे की आप लिखेंगे क्या, इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए.

टॉपिक Blogging में बहुत मायने रखता हे. एक सही टॉपिक आपके Blog को बहुत ऊँचे लेवल पर पहुंचा सकता है. यह ही आपके ब्लॉग की सफलता और असफलता का कारण बन सकता हे. इसके अलावा किसी और को देखकर अपना ब्लॉग ना लिखें और ना ही किसी का Copy करें.

लोगों की रूचि को देखते हुए ब्लॉग लिखें और कहीं से भी Content चोरी ना करें. इन चार टिप्स को अगर आप सही से ध्यान में रखेंगे तो आप बहुत जल्द एक सक्सेसफुल Blogger बन जायेंगे. हालाँकि इसमें आपको टाइम लगेगा, लेकिन आपको हिम्मत नहीं हारनी है.

इसमें पहले सिर्फ यही मानकर चले की मुझे लोगों में अपनी पहचान बनानी है, क्योंकि पैसा तो में बाद में भी कमाया जा सकता है. एक बात और Blogging में Success होने का मलतब है Internet की दुनिया में नाम कमाना. अगर आप Blogging में सक्सेस हो गये तो लोग आपका नाम सुनकर आपके पास आयेंगे.

उम्मीद करता हु की आप इन सभी टिप्स को ध्यान में रखेंगे और इसी के हिसाब से चलेंगे. मेहनत करते जाईये कामयाबी आपको जरुर मिलेगी. अगर पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

जानिये 6 ख़ास मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में Mobile Application In Hindi

आज हर किसी के पास एंड्राइड फोन है और वह इसमें बहुत सारे Apps भी Use करता है. ऐसे कई सारे Apps है जो आपके बहुत काम के है और आपके काम को आसान कर सकते है. जिनकी मदद से आप अपने रोजमर्रा के काम को भी बड़े ही आसान तरीके से पूरा कर सकते है. आईये जानते है ऐसे ही कुछ खास मोबाइल Apps के बारे में. 


6 Mobile Apps In Hindi

1. Fat Booth
यह App किसी भी Photo को फैला देता है यानी इस Apps के द्वारा किसी भी इंसान को मोटा दिखाया जा सकता है.

2. App Lock

इस App के द्वारा आप किसी भी एप्लीकेशन पर Lock लगा सकते है, जिससे आपके Mobile की Security मजबूत रहेगी और कोई भी बिना आपकी परमिशन के आपका Mobile Access नहीं कर पायेगा.

3. Hubi App

यह एक लोकप्रिय Free Movie स्ट्रीमिंग App है. इस App की मदद से आप 39 साइट्स को एक्सेस कर सकते है. इसमें YouTube, 180 Upload जैसी साइट्स शामिल है. इसमें आप अपनी फेवरेट Movies के लिंक को भी अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है.

4. Hola App

इस App के द्वारा आप किसी भी कॉलर के नाम की पहचान कर सकते है. यह Incoming Call के दौरान Call करने वाले व्यक्ति की Photo भी दिखाता है और Location भी बताता है.

5. Hindu Calendar

इस App के जरिये आप किसी भी दिन का पंचाग देख सकते है. इसमें पक्षों के बारे में भी दिया गया है. इस App में तिथि, योग, कर्म, नक्षत्र, ग्रह, वार आदि के बारे में भी बताया गया है.

6. Diabetic Audio Recipes Lite

डायबिटीज से ग्रस्त लोगों के लिए सबसे बड़ी परेशानी इस बात की रहती है की क्या खाया जाये. यह App इस बात का ख्याल रखता है की खाने में क्या बनाया जाए. इस App में डायबिटीज के मरीजों के लिए कई सारी Recipes मिल जाएगी.

Whatsapp में Auto Media डाउनलोड कैसे बंद करें

आप सभी Whatsapp का Use करते है और यह Chatting का सबसे लोकप्रिय माध्यम है. आज छोटे से लेकर बड़े तक सब Whatsapp का Use करते है. आज आप किसी मजदुर के मोबाइल में भी Whatsapp देख सकते है भले ही उसे इंग्लिश का ज्ञान ना हो लेकिन हिंदी में लिखकर भी Whatsapp Use कर लेगा. 


Whatsapp में आये दिन कई नए-नए फीचर आते रहते है, जो हमारे बहुत काम के होते है. लेकिन कई बार हम एक गलती कर बैठते है जिसकी वजह से हमारा Data भी खूब उड़ता है और मोबाइल में अनावश्यक Photo, Video फाइल्स आ जाती है.

यह है Whatsapp का Auto Media फीचर, जिसमे अपने आप कोई भी Photo, Video या Document आने पर अपने आप डाउनलोड हो जाता है. ऐसे में ना चाहते हुए भी कुछ चीजें हमारे Phone में आ ही जाती है. आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप Auto Media डाउनलोड को बंद कर सकते है.

How To Stop Whatsapp Auto Media Download

Step 1:- सबसे पहले Whatsapp को ओपन करें.

Step 2:- इसके बाद राईट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करके Setting पर जाएँ.

Step 3:- अब Data And Storage Usage में जाए.

Step 4:- अब आपको Media Auto Download में When Using Mobile Data, Wi-Fi, Roming आदि के आप्शन दिखेंगे.

Step 5:- इसमें से आपको जिसे Auto Download पर रखना है उसे टिक रहने दे और जिसे Auto Download से हटाना है, उस पर से टिक मार्क हटा दे. अगर आप चाहते है की कोई भी बिना परमिशन के डाउनलोड ना हो तो No Media पर क्लिक कर दे.

अब जब तक आप डाउनलोड पर क्लिक नहीं करेंगे तो तब तक कोई भी Photo Video और Document अपने आप डाउनलोड नहीं होगा. उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी.

जावा क्या है और जानिये जावा के इतिहास के बारे में What Is java And Hitory Of Java In Hindi


Java एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका आविष्कार james Gosling ने किया था. Java का नाम पहले Oak था जो कई देशों का राष्ट्रीय पेड़ है. Oak के बाद इसका नाम बदलकर Java रख दिया गया. आज Java बहुत ही महत्वपूर्ण लैंग्वेज में से एक है. इसके द्वारा आप Game बड़ी आसानी से बना सकते है. आईये जानते है Java के इतिहास के बारे में. 


History Of Java In Hindi


1990:-  The Sun Micro System us fu’p; fd;k fd ,d ,slh ubZ Language cuk,saxs ftllss ?kjsyw Consumer Electronic Device mRiknksa dk fuekZ.k vklkuh ls gks ldsaA ;g dk;Z James Gosling dh v/;{krk esa fd;k x;k FkkA

1991:- ;g fuf’pr fd;k x;k fd ubZ Programming Language dk fuekZ.k Hkh oop’s Concept ij gh gksxkA rFkk bl ubZ Language dk uke OAK j[kk x;k FkkA

1992:- bl Team dks Green Team ds uke ls tkuk tkus yxk tks fd Home Appliances ds Hand Made Devices ds Controlling dk dk;Z djrh FkhA bls Touch Screen ij Hkh dke esa fy;k tkus yxkA

1993:- W.W.W. (World Wide Web) vk;k ftlds vUrZxr Text Base Document dks Graphical Format esa Convert fd;k x;k rHkh Green Team ds lnL;ksa ds }kjk ;g fuf’pr fd;k x;k fd ,d ubZ Hkk"kk dks dke esa ysdj Tiny Program dk fuekZ.k fd;k tk,A tks Internet ij ljyrk ls Execute gks ldsa rFkk tks lHkh Computers ij vklkuh ls py ldsA bUgha Tiny Programs dks Applets dgrs gSaA

1994:- Green Team ds lnL;ksa us “Hot Java” uke dk Web Browser cuk;k ftlus ubZ Language dh {kerk dks c<+k fn;kA Hot Java ds }kjk gh Applets dks Locate o Execute fd;k tkrk gSaA

1995:- Legal Snags dh otg ls OAK uke cnydj “Java” j[k fn;k FkkA

1996:- Java dks Internet Programming dk Leader gh ugha cfYd oop’s Language vkSj General Purpose Language ds uke ls Hkh tkuk tkus yxkA

सिस्टम क्या है जानिये इसकी विशेषताओं के बारे में


,d System fdlh laxBu dks ;k mlls lEcf/kr leL;kvksa dks le>us dk ,d rfjdk gS blds lkFk lkFk ;g fofHkUu rduhfd;ksa dk lekos’k Hkh gS dks tks fdlh lxaBu esa vkus okyh leL;kvksa dks gy djus esa lgk;d gksrh gSA System ’kCn xzhd 'kCn Systema ls cuk gs A ftldk vFkZ fofHkUu Hkkxksa ds e/; ,d O;ofLFr lEcU/k gksrk gS fdlh System dh LFkkiuk ;k vfLrRo fdlh y{; dks izkIr djus ds fy, gksrk gS ;s y{; ,d ;k ,d ls v/khd Hkh gks ldrs gS A


izfrfnu ge fofHkUu System ds lEidZ esa vkrs gSa tSls Vsfydksu sys.  account system - production suys.  etc. blh izdkj  O;kikfjd laxBu Hkh ,d System gksrk gSSa tks fd NksVs NksVs System tSls Sales, Production vkfn ls fey dj curk gSa
System dks ge dbZ rjg ls ifjHkkf"kr dj ldrsa gSa ijUrq bldh lkekU; ifjHkk"kk fuEu izdkj nh tk ldrh gSa  “system fofHkUu Hkkxkssa dk lewg gksrk gSa tks ijLij vk/kkfjr ,oa O;ofLFkr dze esa ,d nwljsa ls tqM+s gksrs gSa bldk mn~ns’; fdlh fuf’pr y{; dks izkIr djuk gksrk gSa

;s Hkkx lkekU; ;k tfVy] vk/kkjHkwr ;k vk/kwfud Hkh gks ldrs gSa mnkgj.k ds fy, ,d dEi;qVj keybord, cpu rFkk printer ds lkFk Hkh tqMk gks ldrk gSa ;k fofHkUu vU; computers ds lkFk Hkh ijUrq gj O;oLFkk esaa ;g fofHkUu Hkkx feydj ,d system dk fuekZ.k djrsa gSa tks ,d fuf'pr y{; dh izkfIr ds fy, vxzlj gksrk gSa

fdlh system dk v/;;u djus ds ckn ge ;g dg ldrs gSa fd
1- ,d system fdlh igys ls fuf'pr y{; dks izkIr djus ds mns'; ls rS;kj fd;k tkrk gSa
2- fdlh system ds fofHkUu Hkkxksa ds e/; vkilh lEcU/k ,oa fuHkZjrk vkrh gSa
3- fdlh system esa] fdlh laxBu ds }kjk fu/kkZfjr fd;k x;k y{; fdlh Hkkx }kjk fu/kkZfjr fd, x, y{;   dks izkIr djuk gksrk gSa u fd vius&vius y{; dks izkIr djuk 

System dh fo'ks"krk,Wa %&
1 -        Organisation
2 -        Interaction
3 -        Interdependence
4 -        Integrations ¼,drk½
5 -        Center objective

(1)        Organisation%& bldk rkRi;Z ,d dze o lajpuk ls gSa ;g fofHkUu Hkkxksas dh ,slk O;olfFkr lk gSa tSlS fdlh fuf’pr y{; dh izkfIr esa lgk;rk iznku djrh gSa mnkgj.k ds fy, fdlh O;kikfjd laxBu esa fdlh eSustj dk eSustj ls] eSustj dk vU; deZpkfj;kssa ls lEcU/k ,d lajpuk ;k structure  dks n'kkZrk gSa

bl O;oLFkk dks ge computer ds ek/;e ls Hkh le>k djrs gSa ftl izdkj input device, output device, cpu, memory vkfn laxfBr gksdj ,d computer dk fuekZ.k djrs gS mlh izdkj NksVs&NksVs fudk;  (parts) ,d cM+s fudk; dk fuekZ.k djrs gS A

(2)        Interaction -   bldk rkRi;Z ml rfjds ls gS ftlls fdlh System ds fofHkUu Hkkx vkil esa lEcU/k j[krs gS ;k lkFk feydj dk;Z djrs gS fdlh O;kikfjd system esa Purchase department dks production dep., adver dep. dks sales department  ls lEcU/k j[kuk iM+rk gS rkfd ;s fdlh dk;Z dks lQyrk iwoZd dj lEiUu dj ldsA

        fdlh computer system esa cpu input device ls communication j[krk gSA main memory mu programes  o data dks j[krh gS ftUgs fdlh x.kuk esa iz;ksx esa ykuk gS bu fofHkUu Hkkxksa dk vkilh lEcU/k gh fdlh computer dks dk;Z djus esa l{ke cukrk gS A

(3)        Interdependance - bldk rkRi;Z fdlh  system ds fofHkUu Hkkxks dks ,d nwljs ls fuHkZjrk ls gksrk gS ;s fofHkUu Hkkx vkil esa fdlh ;kstuk ds rgr tqM+s gksrs gS fdlh  System  esa ,d System fdlh vU; sub System }kjk iznku fd, x,  Input ij fuHkZj djrk gS dksbZ sub System fdlh izfdz;k ls xqtjus ds i'pkr tks output nsrk gS ogh output fdlh vU; sub System }kjk input dh rjg iz;ksx esa yk;k tkrk gS bl izdkj ;g izfdz;k pyrh jgrh gS vkSj izR;sd sub-System  y{; izkIrh esas viuk&viuk ;ksxnku nsrs jgrs gSa

(4)        Integration - fdlh system dh v[k.Mrk ;g n'kkZrh gSa fd fdl izdkj ls system ds fofHku Hkkx vius&vius dkeksa dsa yx dj Hkh vkil esas tqM+s jgrs gSa ,d lQy v[k.Mrk  dk fuekZ.k djus esa lgk;d jgrh gSa

(5)        Centeral Objective - fdlh system dh vafre fo'ks"krk dsfUnz;&y{; gksrh gSa dksbZ Hkh y{; ;k mn~ns'; okLrfod ;k ifjHkkf"kr gks ldrk gS fdlh laxBu ds fy, ;g Hkh lEHko gksrk gS fd og ifjHkkf"kr mn~ns'; dks ,oa fdlh vU; mn~ns’; dks ,d lkFk izkIr djus dk iz;kl djsa fdlh  system dh lQyrk ds fy, vko’;d gSa fd user dks dsfUnz;  y{; ds ckjs esa izkjEHk esa gh irk yx tkuk pkfg,

क्या आप जानते है इन फर्जी जॉब्स के बारे में Scam Jobs Details In Hindi

जैसे-जैसे Technology विकसित हुयी है लोगों ने इसका गलत Use करना भी स्टार्ट कर दिया है. आज Technology के माध्यम से लोगों को मुर्ख बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है. अच्छा सा और ज्यादा कमाई का लालच दे दो लोग अपने आप आपको पैसे देंगे, वो भी बिना जान पहचान के. 


लोग तो अपने बैंक तक का Access दूसरों को दे देते है जबकि हर बैंक में लिखा होता है की अपनी बैंक की Detail किसी को ना दे. ऐसे में लोगों को ठगना शातिर लोगों के लिए आसान बनता जा रहा है. ऐसे में यह मुश्किल हो जाता है की कौनसा ऑनलाइन जॉब रियल और कौनसा फेक. आज हम आपको कुछ फर्जी जॉब्स के बारे में बताएँगे जिसमे लोग अपना बहुत पैसा बर्बाद कर देते है.

Scam Jobs Details In Hindi


1. SMS Jobs

इस तरह के जॉब में लोगों को SMS भेजने के पैसे दिए जाते है जो की 1 रूपये से लेकर 5 रूपये तक होता है और इसमें लोगों से सिक्योरिटी के नाम पर 500 से 2000 तक रूपये लिए जाते है. इसमें जब आप काम पूरा करके देते है तब वह आपका phone उठाना भी बंद कर देते है और इस तरह आपके पैसे डूब जाते है.

2. Data Entry Jobs

इस तरह के जॉब में आपको कुछ इमेज फाइल दी जाती है जिसे आपको Microsoft Word में या Notepad में टाइप करना होता है और इसमें आपको Per Page के 50 से 100 रूपये तक देने का कहा जाता है. लेकिन काम पूरा होने के बाद वे लोग आपके काम में गलती निकाल कर आपका काम Reject कर देते है और आपको पैसे देने से मना कर देते है.

3. Form Filling Jobs

इस तरह के जॉब में आपको फॉर्म फिल करने होते है और उसके हिसाब से आपको Per Form के पैसे दिए जाते है, लेकिन इसमें भी वे शातिर लोग गलतियां निकाल कर आपका काम Reject कर देते है या आपको Payment बाद में देने का कह कर पैसे देने से मना कर देते है.

4. Ad Posting Jobs

इस तरह के जॉब में आपको कुछ Ad दिए जाते है जिन्हें आपको किसी दूसरी वेबसाइट पर जाकर पोस्ट करना होता है. आसान दिखने वाले इस जॉब के लिए आपसे बहुत पैसे लिए जाते है और बाद में आपका Phone भी नहीं उठाते है.

ATM से पैसा निकालते समय ध्यान रखें यह 10 बातें

आज India भले ही कितना भी Digital हो रहा है लेकिन बिना Cash के आज भी काम नहीं चलता है. क्या कें सब्जी वाला. चाय वाला, किराने की दूकान वाला आज भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेता है और आधे से ज्यादा लोग तो Digital India के बारे में जानते भी नहीं है. 


ऐसे में लोग ATM से पैसा निकालते है, लेकिन इसमें भी शातिर लोग आपके ATM का पिन पता कर लेते है और आपको पता भी नहीं चलता. जैसे ही आप घर पहुँचते है आपके खाते से पैसे कट होने का Message आपके Phone पर आ जाता है.

आपकी एक गलती आपको लाखों का नुकसान करवा सकती है. इसलिए सतर्क रहे और सावधानी बरतें. आज में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताऊंगा जिनकी हेल्प से आप ATM से सावधानी से पैसा निकाल पाएंगे और होने वाले नुकसान से बच पायेंगे.

ATM Cash Withdraw Safety Tips In Hindi

1. जब ATM में कोई नहीं हो तब ही आप ATM के अंदर पैसे निकालने के लिए जाए.

2. अगर आपके पास कोई खड़ा हो तो उसे दूर रहने का कहिये.

3. किसी भी अनजान आदमी से मदद ना ले और अगर आपको पैसा निकालना नहीं आता है तो आप किसी जान पहचान के आदमी के साथ आये जिस पर आपको भरोसा हो.

4. अपना ATM पिन किसी को भी ना दे चाहे भले ही वो आपका कितना भी Close क्यों ना हो, क्योंकि धोखाधड़ी में रिश्तेदारों के नाम भी सामने आये है.

5. ATM पर Cash निकालने के बाद Close बटन जरुर दबाएँ और जब तक Welcome Screen ना आये तब तक ATM से बाहर ना जाएँ.

6. ATM बटन्स को ध्यान से देखें कहीं उसमे Clone तो नहीं लगाया हुआ है.

7. आस-पास देख ले की कहीं जासूसी के लिए छोटा Camera तो नहीं फिट किया हुआ है.

8. जब तक आपका ट्रांजेक्शन पूरा ना हो जाए तब तक किसी को आपके पास ना आने दे.

9. ATM पिन लगाते समय आगे हाथ रखें.

10. Easy ATM पिन Choose ना करें.

Phone को Root करने के फायदे और नुकसान

Smartphone बनाने वाले ने भी नहीं सोचा होगा की लोग उनके बनाये हुए Phone में नई-नई खोज कर बैठेंगे और उनके द्वारा दी गई ली लिमिटेशन को भी खत्म कर देंगे. Phone को Root करना भी इसी कड़ी का हिस्सा है और Users में यह ट्रेंड बहुत ही लोकप्रिय होता जा रहा है. 


Phone को Root करने से User उसके अंदर इनस्टॉल Operating System पर अपना Control पा लेता है और उसके Hidden Feature को भी जान लेता है. आज में आपको बताऊंगा की Phone को Root करने के क्या फायदे और इसके क्या नुकसान है.

Phone को Root करने के फायदे

· Phone को Root करने के बाद इसमें आप Custom Rom डाल सकते है और इसे ज्यादा आकर्षक बना सकते है. इसे इनस्टॉल करके ना सिर्फ Phone का इंटरफ़ेस बदलता है बल्कि बेहतर Update का वर्जन भी मिलता है.

· Phone को Root करने के बाद आप अपने Phone को तेजी से Update कर सकते है. Software के बीटा वर्जन को भी जांच सकते है.

· Phone के Pree Installed Apps को भी आप Root करने के बाद हटा सकते है. इससे अनुपयोगी Apps आपके Phone से चले जायेंगे और आपका Space भी बढ़ेगा.

· कुछ Apps आपके Phone में सपोर्ट नहीं करते है, लेकिन Phone को Root करने के बाद ऐसे Apps भी आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

· Root Phone में आप पूरा Backup ले सकते है.

Phone को Root करने के नुकसान

Ø Phone की Security खतरे में आ जाती है.

Ø Phone की क्षमता घटने लगती है.

Ø कई बार सही से Use नहीं कर पाने या नए-नए प्रयोग करने से Phone जल्दी भी खराब हो जाता है.

Ø कई बार Phone के फटने या आग लगने की संभावना भी रहती है.

Ø Phone की वारंटी खत्म हो जाती है.

जानिये Computer में Virus से बचाव के इन 10 उपायों के बारे में

पिछले दिनों में वान्ना क्राई Virus ने अच्छे-अच्छे सुरक्षा उपायों को धुल चटा दी थी. सबसे सुरक्षित कई जाने वाली वेबसाइटस पर भी इस Virus ने कब्जा कर लिया था और दुसरो और सुरक्षा के उपायों पर भी सवालिया निशान खड़े हो गये थे. 


ऐसे कई सारे Virus है जो हमारे Computer को तबाह कर सकते है. अगर हम जब तक इनसे अवेयर नहीं रहेंगे तब तक कोई भी Security System इन Virus को हमारे Computer में आने से नहीं रोक सकता. आये दिन नए-नए Virus आते रहते है और हमारा Antivirus भी इन Virus को पहचान नहीं पाता है.

ऐसे में आपकी सावधानी से आप Virus को Computer में आने से रोक सकते है. आज में आपको कुछ ऐसी ही टिप्स दे रहा हु, जिनका अगर आपने सावधानी से प्रयोग किया तो कोई भी Virus आपके Computer पर कब्जा नहीं कर पायेगा.

10 Virus Safety Tips In Computer In Hindi

1. किसी भी अनजानी Email से कोई भी Attachment डाउनलोड ना करें और किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.

2. अनजाने व्यक्ति द्वारा भेजे गए लुभावने लालच वाले Email को तुरंत Delete कर दे.

3. Windows को हमेशा Update रखें.

4. अपने Antivirus को भी हमेशा Update रखें.

5. हमेशा विश्वसनीय Website को ही ओपन करें, जिसके आगे HTTPS लगा हुआ हो.

6. ऑनलाइन सर्चिंग करने से पहले Auto-Download बंद कर दे.

7. पायरेटेड Software का प्रयोग ना करें और अगर जरुरी हो तो विश्वसनीय Website से ही ऐसे Software डाउनलोड करें.

8. अगर System पर कोई भी Virus Attack हो तो System को हाथों हाथ बंद कर दे.

9. अपने Data का हमेशा Backup रखें.

10. Browsing के लिए Private Window का ही प्रयोग करें जिसमे History और Cookies सेव नहीं होती है. Google Chrome में इसके लिए आप Ctrl + Shift + N दबा सकते है.

3D प्रिंटिंग क्या है और कैसे काम करती है यह तकनीक और जानिये इसके Software के बारे में 3D Printing Technique In Hindi

3D प्रिंटिंग पारम्परिक कला के विपरीत कल्पना को साकार रूप देने की तकनीक है, जो कम साम्रगी से वांछित आकृतियाँ और चीजों में सहायक है. यह Computer और Digital File की मदद से ठोस 3D आकृतियों को परत दर परत प्रिंट करती है जिसकी सहायता से मॉडल, प्रोटोटाइप और जटिल ज्यामितीय सरंचनाएं आदि भी सरलता से बनाई जा सकती है. 


3D का प्रत्येक क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है. खासकर कला और शिक्षा के क्षेत्र में यह ज्यादा कारगार दिखाई दे रहा है. इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि प्रत्येक क्षेत्र के छात्र इस तकनीक का भरपूर उपयोग कर रहे है. इस Digital Models के जरिये उनके विचारों को वास्तविक रूप से साकार होने के एक सरल माध्यम मिलता है.

संभव है की अगर कुछ वर्षों में स्कूली स्तर पर 3D प्रिंटिंग तकनीक को पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया जाए तो इससे क्षत्रों के भविष्य को नहीं दिशा मिल सकती है. फिलहाल विदेशों में इस तकनीक का बहुत उपयोग हो रहा है. आइये जानते है की कैसे काम करती है यह तकनीक.

कैसे काम करती है 3D तकनीक


3D प्रिंटिंग की शुरुआत में एक Digital 3D डिजाइन फाइल, जैसे की मौलिक वस्तु का एक ब्लूप्रिंट होता है. प्रिंट होने में लगने वाला समय वास्तव में वस्तु और प्रिंटर की स्पीड पर निर्भर करता है. वांछित और परिष्कृत परिणाम पाने के लिए वस्तुओं को अधिक प्रोसेड किया जाता है.

वस्तु को बनाने वाली सामग्री का चुनाव प्रिंटर के प्रकार पर निर्भर करता है जो प्लास्टिक और रबर से लेकर बलुआ पत्थर, धातु या अयस्क भी हो सकता है. इन्ही के आधार पर वस्तु का निर्माण होता है. आईये जानते है 3D प्रिंटिंग तकनीक के Software के बारे में.

3D Printing Software

· 3DS Max

· Ultimate Cure

· Fusion 360

· Sketchup

· Blender

· Free CAD

· Maya

Paytm से Mobile Recharge कैसे करें?

आज के टाइम में ऑनलाइन रिचार्ज में हर कोई Paytm का उपयोग करता है. Paytm आज सबसे पोपुलर डिजिटल सर्विस है. Paytm की मदद से आप ना सिर्फ रिचार्ज कर सकते है बल्कि Movie Ticket, Bus Ticket, Train Ticket, Flight Ticket आदि भी बुक कर सकते है. 


इसके अलावा आप Paytm से Electricity Bill, Postpaid Bill भी भर सकते है. इसमें आप UPI से Payment भी transfer कर सकते है. इसके अलावा आप इससे Shopping भी कर सकते है. आज में आपको बताऊंगा की कैसे आप Paytm से Recharge कर सकते है.

How To Recharge On Paytm

- सबसे पहले Paytm को Download करें और अगर डाउनलोड है तो उसे ओपन करें.

- इसके बाद Paytm में Sign-Up करें और अगर आपका Paytm में पहले से अकाउंट है तो Log-In करें.

- अब Mobile Recharge आप्शन पर क्लिक करें.

- इसमें अब अपना Mobile Number डालें. Mobile Number डालते ही यह सिम को अपने आप एक्सेस कर लेगा की कौनसी सिम पर आप रिचार्ज करना चाहते है.

- इसके बाद जितने रूपये का आप रिचार्ज करना चाहते है उतने रूपये लिखें. चाहे तो आप Browse Plan पर क्लिक करके भी Recharge Plan देख सकते है.

- इसके बाद अगर आपके पास कोई Promo Code नहीं हो तो Fast Forward पर टिक लगाके Process पर क्लिक करें.

- अब आप UPI Address, Debit Crad, Credit Card आदि की हेल्प से रिचार्ज कर सकते है.

- जैसे ही रिचार्ज सक्सेस होगा आपको Paytm Screen पर दिख जायेगा और आपके मोबाइल पर Message भी आ जायेगा. इसके अलावा अगर आपने Email भी डाली है तो उस पर Recharge Success का Message आएगा.

इस तरह से आप Paytm से कोई भी मोबाइल रिचार्ज कर सकते है. उम्मीद करता हु की आपको यह ट्रिक पसंद आई होगी. अगर आपको यह ट्रिक पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेन्ट बॉक्स में अपने विचार देवे.

कैसे बने एक सक्सेसफुल ब्लॉगर How To Become A Successful Blogger In Hindi

आजकल वेबसाइट की तरह ब्लॉग भी लिखने का एक सरल और अच्छा माध्यम हे. ब्लॉग भी इन्टरनेट के जितना ही पुराना है. आज Blogging में बहुत अच्छे अवसर म...