Sunday, July 15, 2018

जानिये Computer में Virus से बचाव के इन 10 उपायों के बारे में

पिछले दिनों में वान्ना क्राई Virus ने अच्छे-अच्छे सुरक्षा उपायों को धुल चटा दी थी. सबसे सुरक्षित कई जाने वाली वेबसाइटस पर भी इस Virus ने कब्जा कर लिया था और दुसरो और सुरक्षा के उपायों पर भी सवालिया निशान खड़े हो गये थे. 


ऐसे कई सारे Virus है जो हमारे Computer को तबाह कर सकते है. अगर हम जब तक इनसे अवेयर नहीं रहेंगे तब तक कोई भी Security System इन Virus को हमारे Computer में आने से नहीं रोक सकता. आये दिन नए-नए Virus आते रहते है और हमारा Antivirus भी इन Virus को पहचान नहीं पाता है.

ऐसे में आपकी सावधानी से आप Virus को Computer में आने से रोक सकते है. आज में आपको कुछ ऐसी ही टिप्स दे रहा हु, जिनका अगर आपने सावधानी से प्रयोग किया तो कोई भी Virus आपके Computer पर कब्जा नहीं कर पायेगा.

10 Virus Safety Tips In Computer In Hindi

1. किसी भी अनजानी Email से कोई भी Attachment डाउनलोड ना करें और किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.

2. अनजाने व्यक्ति द्वारा भेजे गए लुभावने लालच वाले Email को तुरंत Delete कर दे.

3. Windows को हमेशा Update रखें.

4. अपने Antivirus को भी हमेशा Update रखें.

5. हमेशा विश्वसनीय Website को ही ओपन करें, जिसके आगे HTTPS लगा हुआ हो.

6. ऑनलाइन सर्चिंग करने से पहले Auto-Download बंद कर दे.

7. पायरेटेड Software का प्रयोग ना करें और अगर जरुरी हो तो विश्वसनीय Website से ही ऐसे Software डाउनलोड करें.

8. अगर System पर कोई भी Virus Attack हो तो System को हाथों हाथ बंद कर दे.

9. अपने Data का हमेशा Backup रखें.

10. Browsing के लिए Private Window का ही प्रयोग करें जिसमे History और Cookies सेव नहीं होती है. Google Chrome में इसके लिए आप Ctrl + Shift + N दबा सकते है.

No comments:

Post a Comment

कैसे बने एक सक्सेसफुल ब्लॉगर How To Become A Successful Blogger In Hindi

आजकल वेबसाइट की तरह ब्लॉग भी लिखने का एक सरल और अच्छा माध्यम हे. ब्लॉग भी इन्टरनेट के जितना ही पुराना है. आज Blogging में बहुत अच्छे अवसर म...