Sunday, July 15, 2018

ATM से पैसा निकालते समय ध्यान रखें यह 10 बातें

आज India भले ही कितना भी Digital हो रहा है लेकिन बिना Cash के आज भी काम नहीं चलता है. क्या कें सब्जी वाला. चाय वाला, किराने की दूकान वाला आज भी ऑनलाइन पेमेंट नहीं लेता है और आधे से ज्यादा लोग तो Digital India के बारे में जानते भी नहीं है. 


ऐसे में लोग ATM से पैसा निकालते है, लेकिन इसमें भी शातिर लोग आपके ATM का पिन पता कर लेते है और आपको पता भी नहीं चलता. जैसे ही आप घर पहुँचते है आपके खाते से पैसे कट होने का Message आपके Phone पर आ जाता है.

आपकी एक गलती आपको लाखों का नुकसान करवा सकती है. इसलिए सतर्क रहे और सावधानी बरतें. आज में आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताऊंगा जिनकी हेल्प से आप ATM से सावधानी से पैसा निकाल पाएंगे और होने वाले नुकसान से बच पायेंगे.

ATM Cash Withdraw Safety Tips In Hindi

1. जब ATM में कोई नहीं हो तब ही आप ATM के अंदर पैसे निकालने के लिए जाए.

2. अगर आपके पास कोई खड़ा हो तो उसे दूर रहने का कहिये.

3. किसी भी अनजान आदमी से मदद ना ले और अगर आपको पैसा निकालना नहीं आता है तो आप किसी जान पहचान के आदमी के साथ आये जिस पर आपको भरोसा हो.

4. अपना ATM पिन किसी को भी ना दे चाहे भले ही वो आपका कितना भी Close क्यों ना हो, क्योंकि धोखाधड़ी में रिश्तेदारों के नाम भी सामने आये है.

5. ATM पर Cash निकालने के बाद Close बटन जरुर दबाएँ और जब तक Welcome Screen ना आये तब तक ATM से बाहर ना जाएँ.

6. ATM बटन्स को ध्यान से देखें कहीं उसमे Clone तो नहीं लगाया हुआ है.

7. आस-पास देख ले की कहीं जासूसी के लिए छोटा Camera तो नहीं फिट किया हुआ है.

8. जब तक आपका ट्रांजेक्शन पूरा ना हो जाए तब तक किसी को आपके पास ना आने दे.

9. ATM पिन लगाते समय आगे हाथ रखें.

10. Easy ATM पिन Choose ना करें.

No comments:

Post a Comment

कैसे बने एक सक्सेसफुल ब्लॉगर How To Become A Successful Blogger In Hindi

आजकल वेबसाइट की तरह ब्लॉग भी लिखने का एक सरल और अच्छा माध्यम हे. ब्लॉग भी इन्टरनेट के जितना ही पुराना है. आज Blogging में बहुत अच्छे अवसर म...