गूगल के बारे में हम सब जानते है. यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है. इस पर आप कुछ भी सर्च कर सकते है और यह आपको पलक झपकते ही सारे सवालों के जवाब दे देगा. इसके बारे में बहुत सी रोचक और अनोखी बातें भी है, जिसके बारे में आपको जरुर जानना चाहिए. आईये जानते है गूगल के बारे में रोचक और अनोखी बातें.
Amazing Facts About Google In Hindi
1. गूगल की शुरुआत 1996 में हुयी थी.
2. गूगल को दो छात्रों Sergey Brin और Larry Page ने बनाया है.
3. 2005 में गूगल ने एंड्राइड को अपने अधिकार में कर लिया था.
4. गूगल डूडल की शुरुआत 1998 में हुयी थी.
5. गूगल पर प्रति सेकंड 60000 सर्च होते हे, जो की वाकई बहुत ज्यादा है.
6. गूगल की लगभग 90% कमाई विज्ञापन से होती हे, जो की आप YouTube और Website पर Ads के रूप में देख सकते है.
7. गूगल ने 2014 में अपनी social site ऑरकुट को बंद कर दिया था.
8. सबसे ख़ास बात तो यह है की गूगल के संस्थापक को HTML का ज्ञान भी नहीं था.
9. इसके संस्थापक इसका नाम Googol ररखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग की गलती की वजह से इसका नाम Google हो गया. कोई नहीं कम से कम पढने में तो अच्छा लगता है.
10. गूगल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे, एक बार तो पढ़ते ही होश उड़ जाए.
11. गूगल पर हर परिणाम SEO के हिसाब से दिखाया जाता है.
12. Google अपनी कमाई का 60% Revenue Website और YouTuber के साथ शेयर करता है क्योंकि उस्न्की site और चैनल पर गूगल के ads होते है.
13. गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है और आज तक इस की टक्कर में कोई भी सर्च इंजन नहीं है.
1. गूगल की शुरुआत 1996 में हुयी थी.
2. गूगल को दो छात्रों Sergey Brin और Larry Page ने बनाया है.
3. 2005 में गूगल ने एंड्राइड को अपने अधिकार में कर लिया था.
4. गूगल डूडल की शुरुआत 1998 में हुयी थी.
5. गूगल पर प्रति सेकंड 60000 सर्च होते हे, जो की वाकई बहुत ज्यादा है.
6. गूगल की लगभग 90% कमाई विज्ञापन से होती हे, जो की आप YouTube और Website पर Ads के रूप में देख सकते है.
7. गूगल ने 2014 में अपनी social site ऑरकुट को बंद कर दिया था.
8. सबसे ख़ास बात तो यह है की गूगल के संस्थापक को HTML का ज्ञान भी नहीं था.
9. इसके संस्थापक इसका नाम Googol ररखना चाहते थे लेकिन स्पेलिंग की गलती की वजह से इसका नाम Google हो गया. कोई नहीं कम से कम पढने में तो अच्छा लगता है.
10. गूगल का सर्च इंजन 100 मिलियन गीगाबाइट का हे, एक बार तो पढ़ते ही होश उड़ जाए.
11. गूगल पर हर परिणाम SEO के हिसाब से दिखाया जाता है.
12. Google अपनी कमाई का 60% Revenue Website और YouTuber के साथ शेयर करता है क्योंकि उस्न्की site और चैनल पर गूगल के ads होते है.
13. गूगल दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन है और आज तक इस की टक्कर में कोई भी सर्च इंजन नहीं है.
No comments:
Post a Comment